{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bikaner Toll Free : बीकानेर में इस टोल पर नहीं लगेंगें अब पैसे! ग्रामीणों की मेहनत का दिखा असर, जानिए पूरी खबर 

 

Bikaner Toll Free: राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।   बता दे कि बीकानेर जिले में उतामदेसर टोल को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जानकारी के अनुसार बता दे कि शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड और युवा नेता मगनाराम केडली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टोल पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें लालमदेसर बड़ा, लालमदेसर छोटा, सादर, उतामदेसर और मसूरी सहित आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हुए। 

जानिए वजह 

पाठकों को जानकारी के लिए बता दे कि ग्रामीणों ने मांग की कि 11 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों की गाड़ियों को टोल से मुक्त किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि वे रोज कई बार आवाजाही करते हैं, ऐसे में हर बार टोल देना संभव नहीं है।

बीकानेर में दो दिन टोल फ्री 

प्रदर्शन के चलते टोल पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर डिप्टी एसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता के बाद अस्थायी सहमति बनी कि दो दिन तक ग्रामीणों की गाड़ियों से टोल नहीं लिया जाएगा। 


आत्माराम तर्ड ने चेतावनी दी कि यदि स्थायी रूप से टोल माफ नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन और सड़क जाम किया जाएगा।