{"vars":{"id": "125777:4967"}}

“Bikaneri Girl” ने फिर मचाया बवाल! अब दोस्तो के साथ मिलकर ठेले वाले की पिटाई का लगा आरोप!

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, सोशल मीडिया पर “बीकानेरी गर्ल” के नाम से फेमस मोनिका राजपुरोहित एवं अन्य लड़को पर एक गरीब ठेले वाले को पीटने के लगे आरोप! युवक को ले जाया गया पीबीएम।


सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले चर्चा में आई बीकानेर की शेरनी के बाद अब उसकी बहन “बीकानेरी गर्ल” “बीकानेरी क्विन चर्चा में। कुछ दिन पहले बीकानेर की शेरनी के नाम से फेमस युवती जोधपुर में खुद की पिटाई से चर्चा में आई थी और उसकी बहन एक ठेले वाले की पिटाई कर चर्चा में है ।

जिसकी लिखित शिकायत सदर थाने में दी है। मामला ढोला मारू के पास का। लिखित शिकायत में मरुधर नगर में रहने वाली पीड़ित की माँ पत्नी पत्नी संजय सुखेजा ने बताया की में और मेरा बेटा अभिनव होटल ढोला मारू के पास फास्टफूड का गाड़ा लगाते है।

पास में ही एक लड़का भी ठेला लगता है जो उनका कजन भाई लगता है,कल शनिवार रात करीब 11:15 बजे मेरे बेटे की किसी बात को लेकर बहस हो गयी और झगड़ा होने लगा। मेने जब पूछा कि झगड़ा क्यों कर रहे हो तो उस लड़के ने मोनिका राजपुरोहित “बीकानेरी की गर्ल” और बीकानेरी क्वीन को बुला लिया।

उसके बाद उन्होंने मेरे बेटे पर लठ से वार किया और मुझे भी चाटा मारा और मेरे बाल खिंचे। उसके साथ दो लड़के भी थे। बाद में हम मेरे घायल बेटे को पीबीएम लेकर गए। प्राथि में पुलिस से निवेदन किया है कि इन को पकड़कर सख्त कार्यवाही की जाए।