राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बीकानेर का दबदबा,स्मृति शेष यष्टिका आचार्य की बहन ने जीता स्वर्ण,11 पदक बीकानेर के नाम
Updated: Oct 4, 2025, 17:40 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, हनुमानगढ़ में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। भारोत्तोलन मुकाबलों में बीकानेर ने अब तक 6 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 11 पदक अपने नाम किए हैं। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा ने बताया कि बीकानेर की इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षकों दीपक नारायण व्यास तथा रामप्रकाश के मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बीकानेर राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान बनाए रखने की ओर बढ़ रहा है। यष्टिका आचार्य की छोटी बहन मोनालिका आचार्य ने 19 वर्ष की लड़कियों के 86 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक।जीतकर सभी को प्रसन्न कर दिया। आपको बता दे यष्टिका कुछ माह पूर्व अभ्यास के दौरान हादसे का।शिकार हो गई थीं, लेकिन उनकी बहन ने यह दिखा दिया कि खेल भावना परिवार की।परंपरा में बसी हुई है। स्वर्ण पदक विजेताओं में मोनालिका के अलावा केशव जोशी, रामकन्या,।स्वाति पंवार और गायत्री कुमावत शामिल रहे। रजत पदक गौरव संजय।व्यास, नायक, तरुण पूरी और रोहिना ने जीते, जबकि गणेश सुधार।ने कांस्य पदक से बीकानेर का मान बढ़ाया।
वहीं दूसरी ओर चुरु जिले में चल रही नेटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर ने रोमांचक मुकाबले केवल एक अंक से जीत दर्ज कर सुपर लीग से होते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इसके अलावा क्रिकेट के लड़के और लड़कियों की टीम भी लगातार जीत दर्ज कर आगे बढ़ रही है।
मुकेश आचार्य ने कहा कि बीकानेर की छोरियां किसी से कम नहीं : भारोत्तोलन से लेकर नेटबॉल और क्रिकेट तक, बीकानेर की बेटियां
हर खेल में अपने हुनर का जलवा बिखेर रही हैं। मोनालिका आचार्य।की जीत ने यह साबित किया कि कठिनाइयां खिलाड़ी का रास्ता रोक
नहीं सकतीं। बीकानेर की बेटियां न केवल पदक जीत रही हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही हैं।