{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर की ग्राम पंचायत बच्छरासर में लाखों के घोटाले का आरोप, वार्ड पंच ने पंचायती राज मंत्री से की शिकायत

 
बीकानेर की ग्राम पंचायत बच्छरासर में लाखों के घोटाले का आरोप, वार्ड पंच ने पंचायती राज मंत्री से की शिकायत
THE BIKANER NEWS:-​बीकानेर: जिले की ग्राम पंचायत बच्छरासर में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी राशि के गबन करने के आरोप का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 2 के वार्ड पंच मांगू सिंह राठौड़ ने राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री को पत्र लिखकर ग्राम सेवक और सरपंच पर मिलीभगत कर लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।
​शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में बताया कि पंचायत में एफ.एफ.सी (F.F.C) और एस.एफ.सी (S.F.C) के बजट का सही उपयोग नहीं किया गया है। आरोप है कि पिछले 4 वर्षों में साफ-सफाई के नाम पर 50 हजार रुपये भी खर्च नहीं किए गए, जबकि कागजों में बड़ी रकम दिखाई गई है।
​वार्ड पंच का कहना है कि ग्राम सेवक और सरपंच ने मिलीभगत कर रुपयों की धांधली की है। इसके अलावा, यह भी आरोप लगाया गया है कि 2 अक्टूबर 2024 के बाद से अब तक ग्राम सेवक द्वारा पंचायत में एक भी आम सभा की बैठक नहीं बुलाई गई है। मांगू सिंह राठौड़ ने मंत्री से निवेदन किया है कि फाइनेस कमीशन के पैसों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।