{"vars":{"id": "125777:4967"}}

सुबह सुबह ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठा बीकानेर,गैंगस्टर के गुर्गों ने घर पर किया हमला 

 

Bikaner News :  राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की बीकानेर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। 

आज सुबह की घटना इलाके में सनसनी फैला दी है।  जानकारी के अनुसार बता दे की आज अलसुबह करीब चार बजे रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों ने  सुखदेव चायल के घर पर धावा बोलते हुए 6 से 7 राउंड फायरिंग की। यह फायरिंग उस समय हुई है जब दो दिन पहले ही पुलिस ने इसी गैंग से जुड़े बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। तब भी पुलिस को इस तरह की किसी बड़ी घटना की आशंका थी, जो आज सच साबित हो गई।

सूत्रों के अनुसार, रोहित गोदारा गिरोह की ओर से सुखदेव चायल से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि रंगदारी न मिलने पर ही यह हमला किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और एसपी कावेन्द्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

एसपी कावेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।