बीकानेर का गौरव: नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दर्शाना सुथार का शानदार प्रदर्शन, इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए हुआ चयन
Updated: Dec 21, 2025, 18:48 IST
THE BIKANER NEWS:-
बीकानेर। दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विनायक शूटिंग एकेडमी की निशानेबाज दर्शाना सुथार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
10 मीटर एयर पिस्तौल में दिखाया दम
प्रतियोगिता में दर्शाना सुथार ने 10 मीटर एयर पिस्तौल स्पर्धा में उत्कृष्ट निशाना साधते हुए 'इंडिया टीम ट्रायल्स' (India Team Trials) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करना एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
बधाइयों का तांता
दर्शाना की इस सफलता पर उनके परिवार और खेल जगत में खुशी की लहर है। इस मौके पर उनके पिता बजरंग जी, कोच वीरेंद्र चौधरी, महेश सुथार, ओम प्रकाश सुथार, पंकज सुथार, पंकज व्यास, नारायण सुथार, रामदेव सुथार और प्यारेलाल ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।