बीकानेर के शाकिब अली बने बेस्ट पोज़र
रविवार को कोटा में आयोजित प्रतिष्ठित 53वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया।
जिला बॉडी बिल्डिंग संगम, बीकानेर के सचिव एड. कपिल नारायण पुरोहित ने बताया कि सीनियर वर्ग में 55 किलोग्राम भार वर्ग में लाल किशन ने रजत पदक जबकि कुशल नाथ ने कांस्य पदक हासिल किया। 60 किलोग्राम भार वर्ग में रितेश झा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं 90 किलोग्राम भार वर्ग में शाकिब अली ने स्वर्ण पदक के साथ बेस्ट पोज़र का खिताब भी अपने नाम कर प्रतियोगिता में बीकानेर का परचम लहराया।
वुमन बॉडी बिल्डिंग वर्ग में भी बीकानेर की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रेमलता ने रजत पदक तथा रितिका मोदी ने कांस्य पदक प्राप्त कर महिला वर्ग में जिले को गौरवान्वित किया।
इसके अतिरिक्त जूनियर मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में बीकानेर के इंदर सैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मास्टर्स मिस्टर राजस्थान वर्ग में उम्मेद रंगा ने भी दूसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
संगम के कोषाध्यक्ष हरज्योत सिंह गिल प्रतियोगिता के दौरान बीकानेर की टीम के साथ कोटा में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर संगम के अध्यक्ष दुर्गाशंकर व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरजू नारायण पुरोहित, गंजिया महाराज, त्रिलोक नारायण पुरोहित, उमेश पुरोहित, सुनील व्यास, आशीष ओझा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।