बीकानेर शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल की BDA कमिश्नर से चर्चा
बीकानेर शहर की आधारभूत समस्याओं, यातायात अव्यवस्था और सौंदर्यीकरण से जुड़े मुद्दों को लेकर आज बीकानेर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने BDA कमिश्नर अपर्णा गुप्ता से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही जनसमस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
*भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि*
1. चौंखुटी ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने की मांग रखी। जिससे दोनों तरफ जाने वाली प्रमुख समाज की शमशान भूमि तक जाने वाले शव यात्राओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
2. पब्लिक पार्क का तीन गेट जो पिछले 1 वर्ष से क्षतिग्रस्त है उनका तुरंत प्रभाव से ठीक करके आम जन के लिए शुरू करे।
3. सूरसागर का पुनः जीर्णोद्धार कर सौंदर्यकरण की मांग रखी और पुनः स्वच्छ जल भरा जाए।
4. शहीदों व महापुरुषों की मूर्तियों को ओर प्रमुख सर्किलों का सौंदर्यकरण करके फाउंटेन फव्वारे और रेलिंग की मांग करी। जिसमें अंबेडकर सर्किल, दीनदयाल सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल, महाराजा करणी सिंह सर्किल, कीर्ति स्तंभ सर्किल जैसे प्रमुख सर्किलों की तरफ ध्यान आकर्षित किया।
5. जयपुर जोधपुर बायपास के मुख्य सर्किल को छोटा कर सौंदर्यकरण की मांग रखी।
6. भुट्टो का चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, गंगानगर चौराहा, इन प्रमुख चौराहाओ को चोड़ा कर सर्किल बनाया जाए, जिससे यातायात सुगम हो।
7. प्रमुखों सड़कों चौराहाओ व प्रवेश द्वारों का नाम देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से किया जाए।
8. शहर में जगह-जगह टूटी सड़कों का कार्य तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। जिसमें करणी नगर की मुख्य जो दीनदयाल सर्किल से करणी नगर की ओर जाती है। पत्रिका के सामने की अधूरी सड़क, भुट्टो के चौराहा से कीर्ति स्तंभ की सड़क, जूनागढ़ के पास की सड़क व तिलक नगर-रामपुरा बस्ती की सड़को से अवगत करवाया।
9. 2013 में बने पट्टो की तुरंत प्रभाव से NOC जारी की जाए।
10. 250 से अधिक प्रकरण जो कि BDA की आवासीय योजना में प्लॉट आवंटित होने के बाद राशि जमा करवाकर पट्टा प्राप्त कर लिया, लेकिन आज तक उनको BDA द्वारा कब्जा नहीं दिया। या तो उन्हें प्लॉट का कब्जा दिया जाए नहीं तो कोई अन्य जगह प्लॉट दिया जाए
*वहीं भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि*
1. बी.के. स्कूल रोड पर अनावश्यक रूप से डिवाइडर लगाए जाने से आमजन को परेशानी हो रही है, जिसे तुरंत हटाए जाए।
2. नत्थूसर गेट से हरोलाई हनुमान जी मंदिर रोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हो गया है। जिसके कारण सड़क अत्यधिक संकरी हो चुकी है।
3. मुरलीधर व्यास कॉलोनी का गेट व आसपास सौंदर्यकरण किया जाए।
4. शहर में सीवरेज कंपनियों द्वारा खोदी गई सड़कों के गड्ढों को कंक्रीट से भरा जाए।
प्रतिनिधिमंडल में अयूब कायमखानी, एडवोकेट रमेश पारीक, जितेंद्र सिंह भाटी, अनिल हर्ष, भव्यदत्त भाटी, राजू सिंह सहित उपस्थित रहे। डीसी