Breaking:-नयाशहर थाना क्षेत्र में बद घर से करीब एक करोड़ के गहने नगदी चोरी,एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में,पूछताछ जारी
THE BIKANER NEWS: बीकानेर:- नयाशहर थाना क्षेत्र की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में गुरुवार देर रात करीब 2 बजे के आसपास अशोक पुरोहित के घर में बड़ी चोरी हुई थी जिसनमें चोर करीब एक करोड़ रुपए के गहनों के साथ कैश भी ले गए। घर के सभी लोग घर के मुहूर्त में गए हुए थे। इसी बीच दीवार कूद कर चोर घर में घुसा और सामान लेकर भाग निकला।नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया है,जिससे पूछताछ की जा रही है। मोबाइल में देखा था सीसीटीवी अशोक पुरोहित ने एफआईआर में बताया- उसके बेटे ने अपने मोबाइल में घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे थे तभी घर का मेन गेट खुला पाया गया। इस पर सभी लोग दौड़ते हुए घर आए, जहां सारा सामान बिखरा हुआ था। खासकर, सोने चांदी के जेवरात वाली अलमारी भी खुली थी
करीब एक करोड़ रुपए के जेवरात
लेकर भागा था बेटी और पोती के जेवरात भी इसी में शामिल थे .नया शहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि कैलाश बिश्नोई (25) को हिरासत में लिया गया है। वो नशा करता है, और हिरासत के समय भी नशे में था। उससे पूछताछ के बाद ही
सामान की बरामदगी हो सकेगी। नशे
में होने के कारण अब तक पूछताछ
पूरी नहीं हो सकी है।