Breaking news- भीषण सड़क हादसे में दो की मौत
Oct 13, 2025, 09:56 IST
बीकानेर। बीकानेर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर क्षेत्र में ट्रक में पीछे से कार घुस गयी। जिससे कार में आग लग गयी और कार का ड्राइवर जिंदा जल गया। ड्राइवर और एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग घायल हुए है। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग घायल हुए है। जिनको टोल प्लाजा की गाडिय़ों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।