{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Breaking:-डकैती की योजना बना रहे  गैंग  के पाँच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा,ताले तोड़ने के कट्टर,हथोड़े और अन्य सामान बरामद

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर बीकानेर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में दो अलग अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6:जनों को पकड़ा है। पहली कार्यवाही मे पाँच जनो को दबोचा है जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे,ये कार्यवाही सदर पुलिस थाने की टीम ने गश्त के दौरान की, मिलन ट्रेवल्स रोड,पब्लिक पार्क के पास से सांसी गैंग के पांच जनों को   गिरफ्तार किया है। जो डकैती की योजना बना रहे थे। मध्य रात्रि की गई इस कार्रवाई में पकड़े गये आरोपियों के पास से डकैती के काम आने वाले नकब,मिर्च पाउडर,रस्से,दस्ताने,सरिये,हथौडे,ताले तोडऩे के कट्टर इत्यादि सामान भी बरामद किये है। ये सभी हरियाणा के हांसी के सांसी गैंग के सदस्य है। कार्रवाई करने वाली टीम में सीओ सदर अनुष्का कालिया,थानाधिकारी दिगपाल सिंह,एएसआई तनेराव सिंह सहित उनकी टीम शामिल रही।
वही दूसरी तरफ एक युवक को
पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया है, ये कार्यवाही गंगाशहर थाना क्षेत्र में की गई है जहाँ पर पुलिस ने पिस्टल सहित एक जने को धर दबोचा है। सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा की अगुवाई में थानाधिकारी रमेश सर्वेटा की टीम ने मुख्य डाकघर के पीछे रहने वाले 44 वर्षीय नीरज सक्सेना को एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ पकड़ा है।।