{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर में 'कैमल फेस्टिवल' का भव्य आगाज: लखन पारीक बने 'मिस्टर बीकाणा' और अंकिता सुथार के सिर सजा 'मिस मरवण' का ताज

 
THE BIKANER NEWS:बीकानेर। मरुधरा की संस्कृति और परंपराओं का संगम 'अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव' (Camel Festival) शुक्रवार से बीकानेर में हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है। उत्सव के पहले ही दिन शहर की गलियों में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली, जहां हेरिटेज वॉक और विभिन्न पारंपरिक प्रतियोगिताओं ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों का मन मोह लिया।

हेरिटेज वॉक से हुई सुबह की शुरुआत

​उत्सव के पहले दिन सुबह लक्ष्मीनाथ मंदिर से रामपुरिया हवेली तक एक भव्य हेरिटेज वॉक निकाली गई। इस वॉक में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कलाकारों के साथ करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर उत्साह बढ़ाया। इस दौरान बीकानेर की सड़कों पर लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। वॉक में विधायक जेठानन्द व्यास और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि भी मौजूद रहीं।

प्रतियोगिताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

​दोपहर के सत्र में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शहर के युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य आकर्षण का केंद्र 'मिस्टर बीकाणा' और 'मिस मरवण' प्रतियोगिताएं रहीं।

  • मिस्टर बीकाणा: लखन पारीक ने इस साल का 'मिस्टर बीकाणा' का खिताब अपने नाम किया। वहीं करमचंद परिहार, प्रेम रतन जागा और श्याम सुंदर किराडू रनर-अप रहे।
  • मिस मरवण: अंकिता सुथार को इस वर्ष की 'मिस मरवण' चुना गया, जबकि भव्या सेन रनर-अप रहीं।
  • ढोला-मारू: ढोला-मारू प्रतियोगिता में किशोर कल्ला और स्वाति कल्ला की जोड़ी विजेता रही, जबकि तरुण मोदी और जय श्री मोदी रनर-अप रहे।

आकर्षण का केंद्र: 20 फीट लंबी मूंछें और 20 किलो की पगड़ी

​इस बार उत्सव में कुछ अनोखे रिकॉर्ड और प्रदर्शन भी देखने को मिले। शहर के गिरधर व्यास अपनी 20 फीट लंबी मूंछों के साथ आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं, एक अन्य युवक सिर पर 20 किलो वजनी पगड़ी बांधकर कार्यक्रम में पहुंचा, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।

16 श्रृंगार में सजीं प्रतिभागी

​'मिस मरवण' और 'ढोला-मारू' प्रतियोगिता के लिए 50 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और 16 श्रृंगार के साथ शिरकत की। इनमें बीकानेर की नेशनल चेस प्लेयर युक्ति हर्ष ने भी पारंपरिक परिधानों में हिस्सा लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।