{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर नहर में गिरी कार बरामद, 1 की मौत, दूसरा जान बचाकर भागा, जाने पूरा मामला 

 

Bikaner News: बीकानेर में छत्तरगढ़ इलाके के इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस मामले कि जानकारी कल वीरवार को पशुपालक ने मामले कि सुचना दी थी सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर में तलाशी शरू कर दी।


  काफी कोशिश के बादकार को बरामद किया गया है वहीँ कर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।

दूसरे युवक से थाने में पूछताछ 

बता दें कि हैरानी कि बात तब हु जब हादसे के बाद सुरक्षित बच निकला युवक चुपचाप वहां से चला गया और किसी को इस बारे में सूचना नहीं दी। फिलहाल, पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है।