दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, बाइक छोड़कर फरार हुए बदमाश
बीकानेर। नोखा कस्बे के जोरावरपुरा क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार होने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार महिला शाम के समय समता भवन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से लॉकेट सहित सोने की चेन तोड़ ली। घटना के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।
महिला के शोर मचाने पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। भीड़ को आता देख दोनों युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाशों द्वारा छोड़ी गई बाइक को जब्त कर थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।