खाटू श्याम मंदिर में 31 दिसंबर से गूंजेंगे श्याम बाबा के जयकारे, 5 दिन तक चलेगी संगीतमय कथा
गोवत्स आशीष महाराज सुनाएंगे श्याम बाबा का जीवन चरित्र, संस्कार व सत्संग टीवी पर होगा सीधा प्रसारण
Dec 29, 2025, 23:45 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 29 दिसम्बर ,शहर के जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या से भक्ति की बयार बहेगी। मंदिर प्रांगण में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक पांच दिवसीय संगीतमय 'श्री खाटू श्याम कथा' का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा व्यास गोवत्स आशीष महाराज करेंगे।
इस संबंध में सोमवार को जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोवत्स पंडित आशीष महाराज ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान श्याम बाबा के संपूर्ण जीवन चरित्र, जन्म, तपस्या, परिवार और शीशदान जैसे प्रसंगों को संगीतमय शैली में सुनाया जाएगा।
भव्य कलश और निशान यात्रा से होगी शुरुआत
कथा के शुभारंभ से पहले 31 दिसंबर को एक भव्य कलश और निशान यात्रा निकाली जाएगी।
समय व स्थान: यात्रा प्रातः 11 बजे वैष्णो धाम मंदिर से शुरू होकर खाटू श्याम मंदिर तक जाएगी।
सहभागिता: इस शोभायात्रा में 351 महिलाएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण करेंगी, जबकि 151 पुरुष निशान (ध्वज) लेकर चलेंगे।
टीवी चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण
आयोजन समिति ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान खाटू धाम के संत मोहन दास महाराज, श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज और लालेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी विमर्शानंद महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। कथा का सीधा प्रसारण 'संस्कार', 'सत्संग' और 'शुभ टीवी' पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के भक्त भी घर बैठे कथा का लाभ ले सकेंगे।
ये रहे उपस्थित
प्रेस वार्ता के दौरान दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, मानसिंह नरूका, जुगल किशोर शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया तथा विनोद गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस संबंध में सोमवार को जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोवत्स पंडित आशीष महाराज ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान श्याम बाबा के संपूर्ण जीवन चरित्र, जन्म, तपस्या, परिवार और शीशदान जैसे प्रसंगों को संगीतमय शैली में सुनाया जाएगा।
भव्य कलश और निशान यात्रा से होगी शुरुआत
कथा के शुभारंभ से पहले 31 दिसंबर को एक भव्य कलश और निशान यात्रा निकाली जाएगी।
समय व स्थान: यात्रा प्रातः 11 बजे वैष्णो धाम मंदिर से शुरू होकर खाटू श्याम मंदिर तक जाएगी।
सहभागिता: इस शोभायात्रा में 351 महिलाएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण करेंगी, जबकि 151 पुरुष निशान (ध्वज) लेकर चलेंगे।
टीवी चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण
आयोजन समिति ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान खाटू धाम के संत मोहन दास महाराज, श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज और लालेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी विमर्शानंद महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। कथा का सीधा प्रसारण 'संस्कार', 'सत्संग' और 'शुभ टीवी' पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के भक्त भी घर बैठे कथा का लाभ ले सकेंगे।
ये रहे उपस्थित
प्रेस वार्ता के दौरान दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, मानसिंह नरूका, जुगल किशोर शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया तथा विनोद गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।