{"vars":{"id": "125777:4967"}}

छट्टासर गाँव का बेटा राजेश गोदारा बना 'रक्तवीर', 20वां रक्तदान कर महिला मरीज़ को दिया जीवनदान

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील छोटे से गांव छट्टासर का युवा राजेश गोदारा आज पूरे बीकानेर अंचल में रक्तवीर के रूप में जाना जाता है। राजेश गोदारा ने रक्तदान को केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि अपने जीवन का कर्तव्य बना लिया है। रक्तवीर राजेश गोदारा अकेले नहीं, बल्कि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति  की पूरी टीम के साथ मिलकर निरंतर मानव जीवन की रक्षा का कार्य कर रहे हैं। रक्तवीर ओंकारनाथ गोपाल राजपुरोहित और रक्तवीर अब्दुल कलाम बताते हैं कि समिति का उद्देश्य है-हर घर से कम से कम एक रक्तदाता तैयार करना, ताकि आपातकाल की स्थिति में किसी मरीज को रक्त के लिए भटकना न पड़े। आज युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने पीबीएम हॉस्पिटल में k वार्ड में भर्ती कागासर से अनजान माता नानू देवी को एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी। सूचना मिलते ही रक्तवीर राजेश गोदारा स्वयं आगे आए और अपने जीवन का 20 वां रक्तदान कर उस मरीज को नया जीवनदान दिया। उनके लिए यह कोई विशेष उपलब्धि नहीं, बल्कि एक सामान्य सेवा है, जिसे वे दिल से निभाते हैं। पीबीएम ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ अरुण भारती सर, युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के सदस्य ओंकारनाथ, गोपाल राजपुरोहित,प्रभुराम सारण,मनमोहन गोदारा, और पीबीएम ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ ने हौसला बढ़ाया छट्टासर जैसे छोटे गांव से निकला यह नौजवान आज बीकानेर के सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के लिए आशा की किरण बन चुका है। समाजसेवक सिराजुद्दीन पंवार ने बताया कि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टीम रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।
बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील छोटे से गांव छट्टासर का युवा राजेश गोदारा आज पूरे बीकानेर अंचल में रक्तवीर के रूप में जाना जाता है। राजेश गोदारा ने रक्तदान को केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि अपने जीवन का कर्तव्य बना लिया है। रक्तवीर राजेश गोदारा अकेले नहीं, बल्कि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति  की पूरी टीम के साथ मिलकर निरंतर मानव जीवन की रक्षा का कार्य कर रहे हैं। रक्तवीर ओंकारनाथ गोपाल राजपुरोहित और रक्तवीर अब्दुल कलाम बताते हैं कि समिति का उद्देश्य है-हर घर से कम से कम एक रक्तदाता तैयार करना, ताकि आपातकाल की स्थिति में किसी मरीज को रक्त के लिए भटकना न पड़े। आज युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने पीबीएम हॉस्पिटल में k वार्ड में भर्ती कागासर से अनजान माता नानू देवी को एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी। सूचना मिलते ही रक्तवीर राजेश गोदारा स्वयं आगे आए और अपने जीवन का 20 वां रक्तदान कर उस मरीज को नया जीवनदान दिया। उनके लिए यह कोई विशेष उपलब्धि नहीं, बल्कि एक सामान्य सेवा है, जिसे वे दिल से निभाते हैं। पीबीएम ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ अरुण भारती सर, युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के सदस्य ओंकारनाथ, गोपाल राजपुरोहित,प्रभुराम सारण,मनमोहन गोदारा, और पीबीएम ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ ने हौसला बढ़ाया छट्टासर जैसे छोटे गांव से निकला यह नौजवान आज बीकानेर के सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के लिए आशा की किरण बन चुका है। समाजसेवक सिराजुद्दीन पंवार ने बताया कि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टीम रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है।