बीकानेर में कांग्रेस नेताओं की पुलिस के साथ तीखी झड़प, मरीज की मौत के बाद मचा बवाल
Bikaner News : राजस्थान में बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की बीकानेर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। उसके बाद परिजन और कांग्रेस नेताओं ने मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दौरान परिजनों के साथ मिलकर कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया।
जानकारी के लिए बता दे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने धरने से पांच मिनट में उठने की चेतावनी दी। जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा इस दौरान पुलिस और नेताओं के बिच तीखी झड़प देखने को मिली।
कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा ने पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के रवैये की निंदा की। साथ ही गुरुवार को फिर से अस्पताल के सामने धरना देने की घोषणा की है।
जानिए पूरा मामला
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि 15 दिन पहले श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ के गांव सूरजनसर में रहने वाले रामेश्वर गोदारा की पोलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित आयुष्मान अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तब पुलिस को एक परिवाद दिया गया। इसके बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
विरोध करने पर पुलिस ने 2 दिन में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की आश्वासन दिया, लेकिन 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद से कांग्रेस नेता कूकणा अस्पताल के समक्ष विरोध कर रहे हैं।