{"vars":{"id": "125777:4967"}}

पुष्करणा स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच जारी,BGC ने जीता मुकाबला

 
THE BIKANER NEWS:-

​बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच दूसरे दिन भी जारी रहा। आज खेले गए मुकाबले में बीजीसी (BGC) सीनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काकड़ा इलेवन को 3 विकेट से शिकस्त दी।

आज के मैच में टॉस काकड़ा इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। काकड़ा इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीजीसी सीनियर की शुरुआत मिली-जुली रही, लेकिन टीम ने संयम बनाए रखा। बीजीसी ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की।

​मैन ऑफ द मैच
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए श्रीकांत बिस्सा को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया

​अतिथियों ने किया उद्घाटन
मैच का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर गोकुल दास जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा, बटुक महाराज छंगाणी, डॉ. सुधांशु व्यास, कपिल देव हर्ष, योगेश पुरोहित (एओसी), घनश्याम व्यास, राजधानी एकता मंडल के जुगल जी छंगाणी, गोपीकिशन छंगाणी और महेंद्र जी व्यास बतौर अतिथि मौजूद रहे।

​श्रद्धांजलि
मैच शुरू होने से पहले खेल भावना और सम्मान प्रकट करते हुए क्रिकेट खिलाड़ी अमित आचार्य को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

​कल के मैच
प्रतियोगिता के अगले चरण में कल सुबह दो रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे:
​पहला मैच: चित्तौड़ इलेवन बनाम कोलायत इलेवन
​दूसरा मैच: सरदारशहर बनाम टीडेचा इलेवन
​अंत में बलदेव देराश्री ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।