नगर निगम द्वारा किये जा रहे परिसीमन में जानबूझकर हो रही है छेड़छाड़,पूर्व मंत्री कल्ला ने जिला कलेक्टर को दर्ज करवाई आपत्ति
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, नगर निगम बीकानेर द्वारा किए जा रहा परिसीमन को लेकर आज राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला साहब द्वारा जिला कलेक्टर साहब से मिलकर परिसीमन पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।
वार्ड पार्षद कोंग्रेस नेता जावेद पड़िहार ने बताया कि परिसीमन में जिस प्रकार से बंद कमरे में किया जा रहा है, उसको लेकर कल्ला साहब ने कहा कि सरकारे आती-जाती रहती है, अधिकारी बिना दबाव के काम करें तो ठीक रहेगा ।
सरकार के दबाव में अगर इसी प्रकार काम करेंगे और नियम अनुसार कार्य करेंगे तो ठीक अन्यथा इस संबंध में जल्दी बड़ा फैसला लेना पड़ेगा । इस संबंध में कल्ला जी ने कहा कि परिसीमन में वार्ड के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है जानबूझकर अल्पसंख्यक वार्ड को तथा कांग्रेस कहां-कहां मजबूत है, उन वार्डों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और छेड़छाड़ में जनसंख्या के साथ-साथ सीमा का भी पूरा ध्यान रखा जाए, सीमा से बाहर जाकर परिसीमन नहीं होना चाहिए।
कल्ला साहब ने यह भी कहा कि इस संबंध में मैं जयपुर में भी बात करूंगा, अगर परिसीमन दबाव में किया जाता है तो चुप नहीं बैठेंगे, परिसीमन नियम अनुसार होना चाहिए । जनसंख्या के साथ-साथ वार्ड सीमाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि नगर निगम में बीजेपी का कार्यालय खुला हुआ है । परिसीमन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिनभर निगम परिसर में बैठे रहते हैं और परिसीमन को लेकर दबाव बना रहे हैं । निगम के अधिकारी भाजपा के राज्य में सत्ता के दबाव में परिसीमन कर रहे हैं, जिनको सहन नहीं किया जाएगा । परिसीमन सरकार के दबाव में निगम के कर्मचारी बंद कमरे में बैठकर कर रहे हैं ।
यशपाल गहलोत ने कहा कि अगर नियम अनुसार परिसीमन करते हो तो आपत्ति नहीं है, अन्यथा हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा और हम सरकार के दबाव में जिस प्रकार से बीजेपी के कार्यकर्ता निगम में अधिकारियों के साथ परिसीमन करवा रहे हैं, इसे सहन नहीं किया जाएगा। कलेक्टर सामने कहा कि नियमानुसार और जनसंख्या का पूरा ध्यान रखा जाएगा । किसी दबाव में काम नहीं होगा यह आश्वस्त
किया । इस दौरान प्रदेश महासचिव जिया - उर्र रहमान पूर्व नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम बीकानेर, जावेद पडिहार, साजिद सुलेमानी, पीसीसी सदस्य सुमित कोचर, आदि उपस्थित
रहे ।