{"vars":{"id": "125777:4967"}}

जागरूकता के बावजूद छतों पर पहुचे जानलेवा मांझे से घायल होकर 20 लोग पहुचे अस्पताल

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर स्थापना दिवस आखाबीज और आखातीज पर शहरवासियों ने जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया।एक और जहा लगभग पूरा शहर बंद था और की गलियां सुनसान थी वही दूसरी तरफ छत्तों पर पूरा शहर खुशियां मना रहा था।

लेकिन ये खुशियां कुछ लोगो के लिए दर्द और तकलीफें लेकर आई। छत्तों पर बिना किसी रुकावट के पतंगबाजो के हाथों में पहुचे जानलेवा चाइनीज़ मांझे से कई लोगो को किया घायल। बीकानेर में अक्षय तृतीया के दिन चाइनीज मांझे ने शहर में कहर बरपाया।

बुधवार को अब तक बीस से अधिक लोग गले में गंभीर कट के साथ पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। इनमें सात की हालत गंभीर होने के कारण भर्ती करना पड़ा, जबकि पंद्रह से अधिक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. कपिल के अनुसार, अधिकतर घायलों के गर्दन में कट लगा है। गंभीर घायलों में बीछवाल निवासी लालूराम और यूपी निवासी धीरज शामिल हैं। इसके अलावा 21 वर्षीय राजाराम, 20 वर्षीय सलमान, 25 वर्षीय पवन और 23 वर्षीय पुनीत भी घायलों में शामिल हैं।

पवन को कल्ला पेट्रोल पंप के पास चोट लगी, जबकि दो अन्य गोगागेट क्षेत्र में घायल हुए। अस्पताल में मौजूद ईएनटी के रेजिडेंट डॉक्टरों ने तत्काल घायलों का इलाज किया। कुछ गंभीर मामलों में तुरंत टांके भी लगाए गए। डॉक्टरों के अनुसार गहरा कट लगने पर जान का खतरा भी हो सकता है। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।हर साल पतंगबाजी के इस पर्व पर चायनीज मांझा लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि रोक के बावजूद चायनीस मांझे की बिक्री कही न कही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है।