मानसून के बाद बीकानेर में विकास पकड़ेगा रफ़्तार नई बनेगी ये सड़कें, बीडीए ने पीडब्ल्यूडी से मांगी एनओसी
Rajasthan News: बीकानेर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की मानसून जैसे ही खत्म होगा शहर में विकास गति पकड़ेगा। जानकारी के अनुसार बता दे कि इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही 12.81 करोड़ से होने वाले ड्रेनेज के टेंडर एक-दो दिन में जारी होंगे। इसके अलावा जिन सड़कों का निर्माण बीडीए कराएगा उसके एस्टीमेट तो तैयार हो गए मगर पीडब्ल्यूडी से एनओसी ( NOC )मांगी गई है।
इन सड़कों के लिए मांगी NOC
जानकारी के अनुसार बता दे कि फिलहाल जिन सड़कों की एनओसी बीडीए ने पीडब्ल्यूडी से मांगी है उसमें
- आर्मी गेट से डूंगर कॉलेज, गौतम सर्किल,
- राजवंश सर्किल, दुर्गामाता मंदिर होते हुए शिवबाड़ी तक।
- गौतम सर्किल से जयनारायण व्यास मूर्ति सर्किल होते हुए शिवबाड़ी रोड,
- सोफिया स्कूल से छ:न्याति समाज की भूमि से होते हुए शिवबाड़ी चौराहे तक
- , सूरसागर गोल पार्क फर्नीचर गली होते हुए महिला मंडल स्कूल तक
- मुक्ता प्रसाद से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक
- लालगढ़ रेलवे स्टेशन से फ्लाई ओवर के नीचे तक और नागणेची मंदिर से फ्लाईओवर होते हुए जोधपुर बाईपास तक की एनओसी मांगी है।
12.81 करोड़ से डैनेज कामों के टेंडर तैयार
इसके अलावा 12.81 करोड़ से डैनेज कामों के टेंडर तैयार हो गए। जो एक-दो दिन में जारी होंगे।
- उसमें भुट्टों के चौराहे के पास जल निकासी पुलिया,
- कोटगेट सब्जी मंडी में ड्रेनेज रिपेयरिंग और सफाई,
- उरमूल सर्किल से कीर्ति स्तंभ तक नाला निर्माण और मेघवाल बस्ती नोखा रोड के पास एसपीएस से गोचर भूमि तक नाला निर्माण।
- श्रीगंगानगर चौराहे से कीर्ति स्तंभ तक नाला निर्माण के बाद इस हाई-वे पर जलभराव की समस्या समाप्त होगी।
- भुट्टों के चौराहे पर भी पानी नहीं भरेगा। यही स्थिति नोखा रोड पर भी होगी।
जानकारी के अनुसार बता दे कि विधायक जरूरत के बजाय अपने समर्थक कार्यकर्ता के हिसाब से छोटी-छोटी सड़कें प्रस्तावित कर रहे हैं। जिसकी सूची पीडब्ल्यूडी के पास पहुंच चुकी है और टेंडर हो गए। मगर कलेक्टर को ये तय करना है सही मायने में शहर की जिन 20 से ज्यादा सड़कों का निर्माण होना है वो कौन और कैसे करेगा।Rajasthan News