बीकानेर से माँ आशापुरा दर्शन के लिए जयकारों के साथ बस में रवाना हुए भक्त,55 सालों से निरंतर
Sep 30, 2025, 15:08 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर बीकानेर - 30 सितंबर - शारदीय नवरात्रा के अवसर पर लगातार 55 वे वर्ष लालजी बिस्सा की बस पुष्करणा स्टेडियम क़े पास से एन एस यू आई नेता सुमित बिस्सा क़े नेतृत्व में माँ आशापुरा माताजी पोकरण क़े दर्शन हेतु चार दिवसीय दर्शन लाभ हेतु रवाना हुई l आशापुरा भंडारा क़े ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया इन चार दिनों में पोकरण स्थित माँ क़े दरबार में माँ का विशाल भंडारा ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, महासचिव गिरिराज बिस्सा, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर ओझा स चिव रामेश्वर बिस्सा, सरक्षक रूपा महाराज आशापुरा धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश बिस्सा क़े सांनिध्य में लगता है जिसमे हजारों की सख्या में भक्तगण परसादी ग्रहण करते है l इस अवसर पर आशापुरा चाय सेवा समिति की और से लगातार चार दिन सुबह शाम चाय की व्यवस्था समिति अध्यक्ष चिराग जोशी एवं टीम द्वारा वितरित की जाती है यह सेवा जयगोपाल जोशी, शिवशंकर व्यास, यादवेन्द्र जोशी, रमेश पुरोहित, राजेश बिस्सा, किसन पवार, सतु माली, शंभू पवार, मोहित व्यास क़े सान्निध्य में की जाती है l बस को माँ क़े परमभक्त फुसाराम जी पवार ने झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर किसनलाल माली, रामलाल पवार, मोहनलाल जी बिस्सा, गोरधन बिस्सा, विष्णु बिस्सा, सुनील जोशी उपस्थित थे।