श्री दुर्गा मंदिर में 19 से गूंजेंगे भक्ति के स्वर, वृंदावन के आचार्य विक्रम जी करेंगे संगीतमय भागवत कथा
वृंदावन के आचार्य सुनाएंगे कथा
मंदिर के संस्थापक प्रकाश कुमार मोहता ने वर्चुअल माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कथा का वाचन और विवेचन वृंदावन के सुप्रसिद्ध आचार्य विक्रम जी करेंगे, जो इससे पूर्व देश के विभिन्न स्थानों पर कथा कर चुके हैं। कथा प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। आयोजन के लिए 10 संगीतकारों का दल और आचार्य विक्रम जी 18 दिसंबर को बीकानेर पहुंचेंगे।
प्रमुख कार्यक्रम और तिथियां
कोलकाता से आए पन्नालाल कोठारी और मंदिर व्यवस्थापक (पूर्व कैप्टन) भीवाराम ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की:
- 19 दिसंबर: भव्य कलश यात्रा (मंदिर परिसर में)। मंदिर के पंडित वृंदावन के अमित कुमार मिश्रा और अंकित कुमार मिश्रा पूजन कर कलश प्रतिष्ठा करवाएंगे।
- 22 दिसंबर: नंद उत्सव।
- 23 दिसंबर: गिरिराज पूजा।
- 24 दिसंबर: श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह उत्सव।
- 25 दिसंबर: कथा की पूर्णाहुति और हवन।
भव्य सजावट और तैयारी
आयोजन के लिए 25 गुणा 30 वर्ग फीट का विशाल मंच तैयार किया गया है। कथा में लगभग 2000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मंदिर में विराजित मूल नायक महिषासुर मर्दिनी (आठ भुजा वाली देवी), भगवान गणेश, दत्तात्रेय, श्रीनाथजी और हनुमान जी की प्रतिमाओं का विशेष शृंगार किया जाएगा और पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।