भा.म.स. बीकानेर की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित
आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को भारतीय मजदूर संघ, बीकानेर की जिला कार्यसमिति बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रेखा पंडित ने की।
बैठक में संभाग संगठन मंत्री श्री गोविंद जी जोशी एवं
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गौरीशंकर जी व्यास का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गौरीशंकर जी व्यास द्वारा बैठक में श्रम संहिताओं (Labour Codes) पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें श्रम संहिताओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
*उन्होंने बताया कि 18 फरवरी 2026* को मीडिया प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से मीडिया प्रभारी की उपस्थिति अपेक्षित है।
साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 10 से 12 अप्रैल 2026 तक भारतीय मजदूर संघ, राजस्थान द्वारा कार्यकर्ता विकास कौशल कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक जिले से 5 कार्यकर्ताओं की सहभागिता अनिवार्य रहेगी।
बैठक में राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के *प्रदेश संगठन मंत्री श्री चुन्नीलाल राजस्थानी* ने भी संगठन को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला मंत्री नवीन स्वामी ने बताया कि बैठक में भारतीय मजदूर संघ, बीकानेर के का. अध्यक्ष नरेंद्र जी छींपा, जिला उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश घारू, कोषाध्यक्ष श्री जयकिशन पुरोहित, मीडिया प्रभारी श्री संतोष पुरोहित, प्रचार मंत्री श्री अनुप प्रजापत, कार्यालय मंत्री श्री महावीर जी, श्री देवेंद्र जी सारस्वत, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट से श्री गोपिकिशन जी गहलोत, राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री चुन्नीलाल राजस्थानी, प्रदेश मंत्री श्री दिलीप पी. व्यास, कार्यसमिति सदस्य श्री प्रेमसुख बिश्नोई, श्री भीमसेन भाटी, नथु जी सांखला, धुढ जी सांखला एवं अन्य जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर संगठन द्वारा श्री गौरीशंकर जी व्यास को पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनाए जाने एवं मुख्यालय जयपुर किए जाने के कारण, उनके प्रति जताए गए विश्वास एवं बहुमूल्य सेवाओं के सम्मानस्वरूप विदाई समारोह आयोजित किया गया।
बैठक एवं समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का
संगठन की ओर से हार्दिक आभार।