{"vars":{"id": "125777:4967"}}

सम्भाग स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग आयोजन*, विजेता लेंगे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग।

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:;सम्भाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दयानन्द पब्लिक स्कूल,सिविल लाइंस,बीकानेर में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्भाग के जिले स्तरीय विजेता युवाओं ने 14 प्रतियोगिताओं में भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास रहे। व्यास ने इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को मंच प्रधान करने के लिए आवश्यक बताया । भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, मोहन पुनिया, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्य सरकार द्वारा युवाओं के कौशल व प्रतिभा को मंच देने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, गंगानगर के 100 से अधिक युवाओं ने सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में दमखम दिखाया । कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक सुनीता चावला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, IASE प्राचार्य रामगोपाल शर्मा, उपनिदेशक खेलकूद रामसिंह मीणा,जिला शिक्षा अधिकारी किशनदान चारण, ADEO शिव शंकर, लोकेश आत्रेय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।उपर्युक्त आयोजन में  एकल व समूह नृत्य गायन लेखन आशु भाषण चित्रकला दुर्लभ कला हस्तशिल्प कृषि उत्पाद ,टेक्सटाइल,आदि प्रतियोगिताओं में लगभग 100 से अधिक युवा जो जिला स्तर पर विजेता रहे ने शिरकत की।संभाग लेवल पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1500 रुपए नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागी जनवरी में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जयपुर में भाग लेंगे।