{"vars":{"id": "125777:4967"}}

दीपावली नज़दीक,शहर की अधिकतर सड़के चलने लायक भी नही,क्या होगी कलेक्टर मैडम के फिर से दिए गए निर्देशों की पालना!

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में सड़कों की समस्या वैसे तो नई नही है मगर पिछले दो सालों में कुछ ज्यादा ही उभर कर सामने आ रही है  जिसकी पहली वजह तो सीवरेज खुदाई को लेकर कोई ठोस प्लालिंग नही और कोई मैनेजमेंट नही,जब चाहा जहा चाहा खोद दिया। दूसरी वजह जनप्रतिनिधियों का इस समस्या को लेकर निष्क्रिय होना।हालांकि  जिला कलेक्टर मैडम ने पहली बार सितंबर में अधिकारियों को कहा था की दीपावली से पहले शहर की सभी सड़के दुरस्त और नई बननी चाहिए। जिसके बाद भी शहर में एक दो जगहों के अलावा कही ना तो  सड़के नई बनती नजर आ रही है ना गड्ढे भरे जा रहे है और ना कोई मरम्मत कार्य होता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद रक बार फिर से वही बात दोहराई गयी है।

इन सड़कों पर ध्यान देने की जरूरत
शहर में रेलवे स्टेशन ,रानीबाजार, पीबीएम अस्प्ताल, शहरी परकोटे के नत्थूसर गेट,जस्सूसर गेट,गोगागेट,सूरसागर, पवनपुरी,एम एम ग्राउंड से जूनागढ़ की तरफ  जाने वाले रास्ते आदि ऐसे कई क्षेत्र है जहाँ के रास्तों में बड़े छोटे गड्ढे बने है जिनकी वजह से उन रास्तों में चलना दुर्भर हो जाता है,ये ऐसी सड़के है जहां से हर दिन लाखो लोगो का आना जाना लगता रहता है और ये इलाके शहर की पहचान है। जिसमे रेलवे स्टेशन (रिजर्वेशन ऑफिस)  की सड़क सब से महत्वपूर्ण है जो चलने लायक भी नही है, बीकानेर स्टेशन से जब कोई बाहर निकलता है तो  सब से पहले ये टूटी फूटी सड़के ही उनका स्वागत करती है। उसके बाद सरकारी अस्पतालों में जब कोई मरीज दिखाने जाता है तो कमर दर्द, सांस की बीमारी जैसे नए रोग साथ लेकर घर आता है,चाहे वो सेटलाइट जिला अस्पताल हो या नत्थूसर गेट के बाहर 6 नंबर डिस्पेंसरी हो। इनको पहले ठीक करवानी चाहिए उसके बाद बाकी सड़को का भी नंबर ले।
कलेक्टर मैडम ने कल फिर अधिकारियो की क्लास लेकर फिर से निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द सड़को को ठीक किया जाए मगर सवाल ये खड़ा होता है कि समय पर काम नही किया गया संबंधित फर्म द्वारा तो क्या उनपर कोई  उचित कार्यवाही होंगी।  
बजट की कमी नही फिर भी  गति क्यो नही पकड़ रहा कार्य।


30 करोड़ विधायक कोटे और पीडब्ल्यूडी से,करीब 40 करोड़ बीडीए और निगम भी 25 करोड़ का बजट सड़को के लिए देने को तैयार है फिर भी कछुए की चाल से कार्य हो  रहा है।देखे वीडियो👇👇

https://www.facebook.com/share/r/17PMFon3cz/