नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने गाड़ी बस में भिड़ाई
Jul 3, 2025, 12:12 IST
THE BIKANER NEWS.नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने गाड़ी बस में भिड़ा दी।गनीमत यह रही की कोई हादसा नही हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार नशे में एक एंबुलेंस चालक ने गुरूवार को गांव रिड़ी के निकट एक खड़ी बस में पीछे से एंबुलेंस भिड़ा दी। बस से भिड़कर गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई वहीं गनीमत रही बस के आगे खिसक जाने से चालक की जान बच गई।
बस चालक व पीछे से आए अन्य कई वाहन चालकों व सवारों ने एंबुलेंस चालक को खूब लताड़ लगाई। मौके पर एकत्र ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक बेतरतीब एंबुलेंस को दौड़ा रहा था और आकर खड़ी बस में भिड़ गया। चालक नशे में धूत होने के कारण कुछ समझ ही नहीं पाया।