आकार लेने लगे रावण परिवार के पुतले पूरे शहर में दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, आकार लेने लगे रावण परिवार के पुतले पूरे शहर में दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया Vजाएगा
बीकानेर दशहरा कमेटी ने झांकियां को दिया अंतिम रूप ,झांकी प्रभारी नमन झाम्भ, नैतिक चावला ,ने बताया कि पिछले एक महीने से जोश और उत्साह उमंग के साथ इस झांकी को तैयार करने में हम लगे हुए हैं, वरिष्ठों के आशीर्वाद से, इस बार भी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, इस बार का रावण 85 फुट का होगा और कुंभकरण मेघनाथ के 70 70 फुट के होंगे
झांकी प्रभारी नमन ने बताया कि आगे आगे घोड़े पर राम, लक्ष्मण, भरत ,शत्रुघ्न श्री गणेश, मां दुर्गा, राम दरबार, और खाटू श्याम, अन्य कलाकार अपने अभिनय की प्रतिमा दिखाएंगे,
बागपत के कारीगर जुड़ गए हैं परिवार के पुतले बनाने में सोने की लंका सिंह स्टेडियम में रावण दरबार ,कुंभकरण, मेघनाथ ,और मुख्य किरदारों का अभिनय देखने लायक होगा, इस बार भी रावण के आंखों से चिंगारियां निकलें गी और अपनी क्रूर हसी के साथ रावण जय श्री राम करके धराशाई होगा,
स्वर्णकर भवन से निकली है झांकी रानी बाजार, स्टेशन रोड, सट्टा बाजार ,पुरानी जेल रोड ,मह तो का चौक से होती हुई जोशीवाड़ा को ट गेट के ई एम रोड, हनुमान जी का मंदिर ,जूनागढ़, सूरसागर, से होती हुई करणी सिंह स्टेडियम में दाखिल होगी, ओम मोदी प्रेम चौहान, भाटी, खरखोदिया, राहुल टीम व्यवस्था संभाल रही है डॉक्टर करनी सिंह स्टेडियम की व्यवस्था संभाल रहे हैं मुकेश धुरिया और शालू चावला प्रशासन और व्यापारियों में सामंजस्य बनाए रखने में संजय झाब सुनीत झा ब ने बताया की झांकी के कलाकारों का स्वागत स्वयं सेवी संस्थाएं फूल मालाओं पुष्प वर्षा से करेगी