बीकानेर में एक साथ कई जगह ED की कार्रवाई से मचा हड़कंप! भारी पुलिसबल तैनात
Rajasthan Bikaner ED Raid : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जिले में फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई हो रही है। ये टीम मंगलवार को ही बीकानेर पहुंच गई थी। जिसने बुधवार अल सुबह पुलिस से सम्पर्क करके हाथों हाथ पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के आदेश पर कोटगेट और सदर पुलिस बल इस टीम के साथ पहुंचा। सदर थानाधिकारी स्वयं भी सुभाषपुरा पहुंचे। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में भी ईडी की टीम पहुंची है।
बुधवार को ED के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ बीकानेर के सुभाषपुरा और फड़बाजार सहित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। अब तक ED की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर विदेशी फंडिंग होने की आशंका में ये छापेमारी हो रही है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में ईडी ने सुभाषपुरा के लिए पुलिस बल मांगा था। जिसके बाद पुलिस ईडी के साथ है। इसके अलावा कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़बाजार में भी ईडी पहुंच गई है। यहां भी एक व्यापारी के यहां पर ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सुभाषपुरा में ये कार्रवाई पूर्व पार्षद जावेद खान के घर पर हो रही है, वहीं फड़ बाजार में मोहम्मद सादिक के घर पर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।Rajasthan Bikaner ED Raid
माना जा रहा है कि ये संख्या दो से ज्यादा हो सकती है। कुछ छह ठिकानों पर पुलिस पहुंची है। पिछले दिनों में बीकानेर में फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ गतिविधियां हुई थी। ऐसे में इन लोगों पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी।
हालांकि ईडी के अधिकारियों ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फिलिस्तीन समर्थन को लेकर कार्रवाई की पुष्टि भी ईडी स्तर पर नहीं हुई है।Rajasthan Bikaner ED Raid