{"vars":{"id": "125777:4967"}}

ED ने बीकानेर में छापेमारी के दौरान संदिग्ध माध्यमों से विदेशी धन संग्रह, हथियारों की
तस्करी, भड़काऊ सामग्री का प्रसार,
जबरन धर्म परिवर्तन  के प्रमाण जुटाए!

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में 17 सितंबर को हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद मोहम्मद सादिक के 20 बैंक खातों में न सिर्फ करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है, बल्कि वो 6 से ज्यादा देशों की यात्रा भी कर चुका है। इसमें बांग्लादेश की एक एनजीओ को आर्थिक सहायता देने के प्रमाण भी ईडी को मिले हैं। ईडी की तलाशी में सामने आया है कि सादिक को विदेशों से धन मिलता था।,ईडी ने 17 सितंबर को धोबीतलाई की गली नंबर 2 स्थित मोहम्मद सादिक, फड़ बाजार में पठानों की मस्जिद वाली गली में असगर अली, सुभाषपुरा कांग्रेस के पर्व पार्षद जावेद और मुक्ताप्रसाद नगर में साबिर के ठिकानों पर सर्च की थी। ईडी को जमीयत अहले हदीस (जेएएच) बीकानेर के अमीर मो. सादिक के खिलाफ हवाला कारोबार और मनी लॉन्डरिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है।


ईडी को तलाशी अभियान के दौरान
जुटाए साक्ष्यों से संदिग्ध माध्यमों
से विदेशी धन संग्रह, हथियारों की
तस्करी, भड़काऊ सामग्री का प्रसार,
जबरन धर्म परिवर्तन और व्यक्तिगत
तथा वैचारिक लाभ के लिए धार्मिक
संस्थाओं का दुरुपयोग के प्रमाण मिले
है। ईडी को तलाशी अभियान के दौरान
जुटाए साक्ष्यों से संदिग्ध माध्यमों
से विदेशी धन संग्रह, हथियारों की
तस्करी, भड़काऊ सामग्री का प्रसार,
जबरन धर्म परिवर्तन और व्यक्तिगत
तथा वैचारिक लाभ के लिए धार्मिक
संस्थाओं का दुरुपयोग के प्रमाण मिले
है। देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने
का इनपुट था जानकारी के अनुसार, ED को गैरकानूनी धर्मांतरण और  और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल होने का इनपुट था। इसके चलते ईडी जयपुर ने मनी लॉन्ड्रिंग के प्रावधानों के तहत सादिक और उसके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था।
तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि सादिक अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट का अध्यक्ष था जो मस्जिद-ए-आयशा ट्रस्ट संचालन की भी देखरेख करता था । सादिक के इन ट्रस्टों सहित अलग-अलग खातों में करोड़ों का कैश मिला है। उसकी ओर से संचालित और नियंत्रित 20 बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है।