{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के मुख्य बाजार कोटगेट केईएम रोड और भैरूजी गली में दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण को हटवाया,तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा लागू की व्यवस्था पर भी सख्त

 

THE BIKANER NEWS: बीकानेर, बीकानेर के मुख्य बाजार कोटगेट केईएम रोड और तोलियासर भैरूजी गली  में दुकानो के आगे हो रहे अतिक्रमण पर एक बार फिर से यातायात पुलिस सख्त नज़र आई। साथ ही तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा कोटगेट पर लागू की गई वनवे की व्यवस्था पर भी सख्त नजर आई।


आपको बता दे कि यातायात पुलिस ने पिछले दिनों तोलियासर भैरू जी मार्केट के सभी दुकानदारों को समझाकर सड़क पर पाटे नहीं लगाने की अपील की थी, लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं होता देख शनिवार को यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण खुद मैदान में उतरे और उनकी सख्ती ने बाजार को अतिक्रमण से मुक्त किया है। बाजार की लगभग सभी दुकानों के आगे छोटे-बडे अतिक्रमण हो रखे थे, जिन्हें हटाने के लिए यातायात पुलिस ने सख्ती के साथ इन पाटों को हटाने का काम किया है।


साथ ही इस मार्केट के दो रास्ते हैं और दोनों ही तरफ यातायातन पुलिसकर्मी खड़े हो गए हैं।किसी भी तिपहिया वाहन या चार पहिया वाहन को दिन के
समय एंट्री नहीं दी जा रही है और दुपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए भी उपयुक्त स्थान दिया गया है।

यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया- तौलियासर भैरुजी गली में यातायात सही रहेगा, दुकानों के आगे
अतिक्रमण नहीं होगा तो फायदा खुद दुकानदार को ही मिलेगा।अभी चार-पांच फीट ही जगह मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर अब दस से पंद्रह फीट कर दिया गया है।

तौलियासर भैरुजी गली के साथ ही केईएम रोड और कोटगेट क्षेत्र में भी सख्ती की गई है,यहां भी किसी वाहन
को बेतरतीब खड़े होने की इजाजत नहीं है।आपको बता दे कि तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की ओर से की गई सख्ती फिर से लागू की गई है।केईएम रोड से सीधे कोटगेट की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा,बल्कि सांखला फाटक से मूलसा-फूलसा दुकान के आगे से होकर कोटगेट का रास्ता दिया जा रहा है।


अब देखना ये की ही ये व्यवस्था फिर कितने दिनों तक सही ढंग से सुचारू होती है।