गोचर के लिए हर तरह की कार्यवाही और आमरण अनशन करना पड़े तो भी पीछे नहीं हटूंगा - कल्ला
बीकानेर 30 अक्टूबर - बीकानेर विकास प्राधिकरण और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बीकानेर की 40 हजार बीघा से ज्यादा गोचर को अराजीराज करने के विरोध में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत औरपूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया।
उपवास कार्यक्रम का संचालन करते हुए नितिन वत्सस ने बताया कि इस उपवास कार्यक्रम में सुबह से ही आमजन और कांग्रेस के साथी लगातार उपस्थित रहे और सभी ने इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रशासन और भाजपा सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने तक का भरोसा जता दिया इस अवसर पर
गौ माता की करुण पुकार
गोचर को छोड़ दो सरकार
जो गौ माता से टकराएगा
चूर चूर हो जायेगा
जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे से उपवास स्थल सुबह से शाम तक गुंजायमान रहा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा के इशारे पर बीकानेर विकास प्राधिकरण जबरदस्ती उस जमीन को हथियाने का कार्य कर रहा है जो कि रियासतकालीन सरकार से उस वक्त भामाशाहों ने पैसे देकर खरीदी और जमीन को गोचर के लिए दान दे दी और उस वक्त यह लिखा गया है कि जब तक इस सृष्टि में चांद तारे और सूर्य रहेगा तब तक यह जमीन गोचर के रूप में काम ली जाती रहेगी।
यशपाल गहलोत ने जिला प्रशासन और भाजपा को मंच से खुली चुनौती देते हुए कहा कि गोचर के लिए आज गोपाष्टमी के दिन यह वादा करते है कि किसी भी सूरत में गोचर को प्राधिकरण के अंतर्गत नहीं जाने दी जाएगी उसके लिए हर लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो गोचर के लिए जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे भाजपा भूल जाती है कि कांग्रेस की रगों में हक हकूक के लिए लड़ने का खून बहता है और किसी भी अवैधानिक जबरदस्ती को रोकने के लिए हर परिस्थिति से लड़ने का मादा रखते है।
पूर्व मंत्री बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि गोचर को अराजीराज करने के पीछे जिला प्रशासन की आड में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व काम कर रहा है जो भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करती है उसके राज में बीफ निर्यात में भारत नंबर एक की श्रेणी में आ गया और उस से भी बड़ी इनकी सीनाजोरी देखो कि गोचर जिसकी मालिकाना हक किसी और का है उसको सत्ता के दम पर भाजपा पूंजीपतियों की बेचना चाहती है जिसको किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा गोचर बचाने के लिए हर परिस्थिति हर मोर्चे पर लड़ते हुए विधिक लड़ाई भी लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करेंगे लेकिन गोचर को अराजीराज नहीं होने देंगे उन्होंने उपवास स्थल पर न्यायालय के आदेश और सरकार के आदेश जो कि 2025 के है उसको दिखाते हुए भाजपा के सभी मंत्रियों और विधायकों को खुली चुनौती दी कि वे अपने नापाक मंसूबों से पीछे हट जाए वरना आने वाले समय में इनकी असलियत आमजनता के सामने रखेंगे और और इस कचहरी परिसर को घेर कर यही गायों के साथ डेरा डालेंगे और जनांदोलन की तमाम कार्यवाही की जिम्मेदार भाजपा और जिला प्रशासन होंगे।
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि बड़ी हास्यास्पद स्थिति है कि भाजपा उनको ही नहीं छोड़ रही जिनके बुते वो सत्ता प्राप्ति करती है गौ माता किसी धर्म और जाती की नहीं संपूर्ण मानव जीवन की प्राणदाता है जिला प्रशासन समय रहते चेत जाए वरना यह कचहरी परिसर में किसी भी अधिकारी को घुसने नहीं दिया जाएगा।
पूर्व मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा कि जब जमीन तत्कालीन सेठ साहूकारों ने खरीद कर दान दी तो किस आधार पर भाजपा सरकार गोचर पर अपना हक जता रही है।
पूर्व मंत्री महेंद्र गहलोत ने कहा कि जब कांग्रेस मजबूत अंग्रेजी दासता के सामने भी हार नहीं मानी तो वर्तमान भाजपा सरकार और जिला प्रशासन की हैसियत ही क्या है गोचर के लिए हम अपनी जान कुर्बान करने से पीछे नहीं हटेंगे।
देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि बीकानेर जिले में प्राधिकरण जिस तरह 188 पंचायतों की जमीन पर नजरे गड़ाए बैठा है उसके इरादों को पूरा नहीं होने देंगे शहर देहात जिला कमेटी अपने जाबांज साथियों के साथ हर मोर्चे पर इन निकम्मी सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है।
प्रदेश महासचिव लूणकरणसर प्रत्याशी डॉ.राजेंद्र मुंड ने कहा कि अब ये समय इनके सामने डटकर खड़ा होने का है में गोचर से जुड़े और आंदोलन से जुड़े तमाम अगुवाई करने वालो को भरोसा देता हु कि लूणकरणसर उस लड़ाई में सबसे अग्रणी पंक्ति में रहेगा।
प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया कि उपवास कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, गोचर से जुड़े शिव गहलोत, मनोज कुमार सेवग, सूरजप्रकाश राव, ब्रिजरतन किराडू उर्फ बिरजू किराडू के पुत्र सहित गोचर से जुड़े गौ सेवको ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मनोज किराडू, योगेश गहलोत,ललित तेजस्वी, शिव गहलोत, राहुल जादूसंगत, रामनाथ आचार्य,बिजेंद्र सिंह शेखावत, अनिल कल्ला, सुमित कोचर, आनंद सिंह सोढा, जाकिर नागौरी, कमल कल्ला, भंवर कूकना, विमल भाटी, विक्रम स्वामी, आनंद जोशी,नंदलाल जावा विक्की चढ़ा, माशूक अहमद, आजम अली,हीरालाल हर्ष, अरविंद मिड्ढा, टिंकू भाटी,संजय आचार्य, शशिकला राठौड़, शांति बेनीवाल, उमा सुथार, आशा देवी स्वामी, संतोष पड़िहार,अर्चना नांगल, मुमताज शेख,राज भटनागर, निर्मला बलवेश, जुलेखा बानो,महेंद्र कल्ला, प्रफुल हटीला, शिवशंकर बिस्सा इकबाल मलवान,एडवोकेट जगदीश चंद्र शर्मा,मनीष पुरोहित, लक्ष्मण व्यास,चंद्रशेखर चावरिया, मिलन गहलोत, हरिप्रकाश वाल्मीकि, ओमप्रकाश वाल्मीकि, ताहिर खान, रामरतन डेलू, पप्पू पुलिस, किशन ओझा, दुर्गादास छगानी, लालचंद गहलोत, यूनिस अली, एडवोकेट मोहब्बत अली, ज्ञान प्रकाश बरसा, रमजान अली कछावा, श्रीकृष्ण गोदारा,अनिल व्यास, रमेश व्यास, सरदार अमरीक सिंह, पाबूराम नायक मनोज चौधरी, बलराम नायक, गिरधर जोशी, उपेन्द्र शर्मा, मुकेश जोशी, निर्मल विश्नोई सहित जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस यूथ कांग्रेस सेवादल,इंटक, मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष गौ माता की रक्षा हेतु संकल्पित आमजन इस धरने उपवास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल केनाम ज्ञापन सौंपते हुए साफ साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन गोचर को छोड़ दे अन्यथा आमजनता के साथ संघर्ष को तैयार रहे।