{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इन दो ईमित्र केन्द्रों पर लगा जुर्माना,15 दिनों के लिए हुए निलंबित

 

THE BIKANER NEWS. बीकानेर, 15 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर संचालित ई-मित्र केन्द्रों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की की ओर से टीमें गठित करते हुए मंगलवार को विभिन्न ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।


सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिनिदेशक श्री सत्येन्द्र राठौड़ के अनुसार विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली, रेट लिस्ट नहीं लगाने की शिकायतों की जांच के लिए किए गए निरीक्षण के दौरान 2 ई-मित्र केन्द्रों श्यामसुन्दर ई-मित्रा एवं सारिका ई-मित्रा (बद्रीनारायण) गंगाशहर पर अधिक राशि वसूलना पाया जाने पांच हजार रुपए प्रत्येक केन्द्र पर शास्ति आरोपित करते हुए 15 दिवस के लिए निलम्बित किया गया है। 


श्री राठौड़ ने स्थानीय सेवा प्रदाता को सभी शेष ई-मित्र केन्द्रों पर अविलम्ब रेट लिस्ट लगवाने के निर्देश दिए। ई-मित्र केन्द्र धारकों को निर्देशित किया किसी भी सरकारी योजना के आवेदन में आवेदक से अधिक राशि नहीं वसूली जाए। आवेदक की सही सूचना, मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी ही फीड की जाए, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।