{"vars":{"id": "125777:4967"}}

सैटलाइट अस्पताल के बाद पीबीएम परिसर में पाँच जनों के साथ हुई पॉकेट मारी की वारदात

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,शहर में पॉकेट मारो और चोर उच्चको के हौसले बुलंद,भीड़भाड़ वाली जगहों अस्पताल परिसरों में बेख़ौफ़ दिन दहाड़े लोगो की जेबो से कर रहे है माल पार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे है सवाल। 

 

मंगलवार को पॉकेटमारी के दो मामले आये सामने। पहला मामला नयाशहर क्षेत्र के जिला अस्पताल(सैटलाइट) का है जहाँ सुबह तीन युवकों को पॉकेटमारी के आरोप में पकड़कर भीड़  ने धुनाई  की और किया पुलिस के हवाले।

 

 वही दूसरे मामला संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम का है जहां पाँच लोगो जेब से हुए पर्स पार। आई स्पेसलिस्ट डॉक्टर मुरली मनोहर ने बताया की पीबीएम के (ENT) विभाग परिसर में मरीजों और उनके परिजनों की पॉकेट से पर्स पार हुए है जिनकी आज मंगलवार को पाँच शिकायते मिली है। परिसर में मरीजों की लाइन लगी रहती है जिसका फायदा उठाकर ये पॉकेटमार वारदात को अंजाम दे रहे है।

वही मौके पर मौजूद  सी डब्ल्यू सी मेंबर एवं  जन्मेजय व्यास ने कहा की सरकारी परिसरों में आम लोगो की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नही है। हर दिन पीबीएम परिसर ने कही मरीजों के फ़ोन पर्स आदी पार होते है कभी इनकी पॉकेट से पर्स पार होते है।  कभी परिसर में खड़ी बाइक चोरी होती है। पीबीएम अस्पताल में ऐसे चोर उच्चके खुले आम घूम रहे है। प्रसाशन जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेकर सुरक्षा के उचित उपाय करें।