{"vars":{"id": "125777:4967"}}

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा कुछ देर बाद बीकानेर में करेंगे ध्वजारोहण*

स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में

 

The Bikaner News :  स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरूष विंग, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होमगार्डस, एनसीसी सात राज.बटालियन छात्र एवं छात्रा विंग, महारानी कॉलेज, स्टूडेंट पुलिस कैडेस महारानी स्कूल,बीबीएस स्कूल, सोफिया स्कूल, स्कॉउट, गाइड कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियां शामिल होंगी।

परेड का नेतृत्व आरआई सुश्री कविता पूनिया करेंगी। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरेंगे। इस दौरान देशभक्ति की भावना और संस्कृति से सराबोर कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया