पूर्व मंत्री बी.डी. कल्ला ने बगला नगर में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
Jan 17, 2026, 20:06 IST
THE BIKANER NEWS:;बीकानेर: आज बगला नगर मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जनसुनवाई की। इस दौरान वार्ड संख्या 01, 19, 20 और 21 के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी जन समस्याओं से पूर्व मंत्री को अवगत कराया।
आमजन की समस्याएं सुनने के बाद डॉ. कल्ला ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए और जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए वे सदैव तत्पर हैं।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद हसन गोरी, तोलाराम सियाग, मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, लक्ष्मण प्रजापत और पूर्व पार्षद प्रत्याशी गणपत प्रजापत सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।