{"vars":{"id": "125777:4967"}}

निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण  वितरण शिविर कल,गीता आश्रम में 

 
 जैसलमेर( कैलाश बिस्सा)स्वर्णनगरी के हनुमान चौराहे पर स्थित गीता आश्रम में प्रात 11 बजे भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (BMVSSjaipur फुट)एवं स्वर्गीय भजन लाल बिस्सा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण  शिविर का आयोजन कल प्रात 11 बजे दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ होने जा रहा है
 संस्थान के सचिव श्री मिठालाल व्यास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया उपरोक्त शिविर में दिव्यांग शिविर में दिव्यांग कृत्रिम अंग लगाने तथा उनकी आवश्यकतानुसार निःशुल्क उपकरण एवं श्रवण यंत्र का वितरण करने हेतु त्रिदिवसीय 16 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजन होगा दिव्यांग उपरोक्त शिविर  में आधार कार्ड एवं दिव्यांग  प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है