श्री मैढ़ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट के गणेशलाल सहदेवड़ा अध्यक्ष, लीलाधर सचिव व मांगी लाल कोषाध्यक्ष मनोनीत
Dec 28, 2025, 20:35 IST
THE BIKANER NEWS:-दिनांक 28.12.2025 को श्री मैढ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट भवन रानी बाजार बीकानेर की बैठक का आयोजन में क्षत्रिय सरकार भवन के सभागार में हुआ बैठक की अध्यक्षता श्री बद्री नारायण डांवर ने की बैठक के प्रारंभ में श्री चंपाराम डांवर ने नई कार्यकारिणी गठन करने का प्रस्ताव रखा इसमें पूर्व सर्वसम्मति से निवृतमान अध्यक्ष श्री बद्री नारायण डांवर एवं श्री लीलाधर बुटण कोषाध्यक्ष को उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सहाराना करते हुए सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया ।
नयी कार्यकारणी के गठन हेतु श्री लालचंद धूपड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
श्री चंपाराम डांवर संस्थापक ट्रस्टी ने श्री गणेशलाल सहदेवड़ा को अध्यक्ष श्री लीलाधर बुटण को सचिव एवं श्री मांगीलाल कुकरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन श्री शिवकुमार मांडण एवं बृजमोहन कड़ेल ने किया तथा सभी उपस्थित ट्रस्टियों ने हर्ष ध्वनि से समर्थन किया जिसके बाद श्री लालचंद धूपड चुनाव अधिकारी ने विधिवत निर्वंचित होने की घोषणा की ।
निवृतमान एवं नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भवन के ट्रस्टी श्री हनुमान प्रसाद डांवर ,गोपाल दास तोषावड,राधेश्याम मोसुण, भंवरलाल कांटा ,रामचंद्र जोड़ा विनोद लावट, संजय कुमार बुटण, अमित मांडण, घनश्याम जोड़ा, सत्यनारायण मांडण श्री गोपाल भुण ने उपस्थित रहकर विचार प्रकट किए।दिनांक 28.12.2025 को श्री मैढ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट भवन रानी बाजार बीकानेर की बैठक का आयोजन में क्षत्रिय सरकार भवन के सभागार में हुआ बैठक की अध्यक्षता श्री बद्री नारायण डांवर ने की बैठक के प्रारंभ में श्री चंपाराम डांवर ने नई कार्यकारिणी गठन करने का प्रस्ताव रखा इसमें पूर्व सर्वसम्मति से निवृतमान अध्यक्ष श्री बद्री नारायण डांवर एवं श्री लीलाधर बुटण कोषाध्यक्ष को उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सहाराना करते हुए सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया ।
नयी कार्यकारणी के गठन हेतु श्री लालचंद धूपड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
श्री चंपाराम डांवर संस्थापक ट्रस्टी ने श्री गणेशलाल सहदेवड़ा को अध्यक्ष श्री लीलाधर बुटण को सचिव एवं श्री मांगीलाल कुकरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन श्री शिवकुमार मांडण एवं बृजमोहन कड़ेल ने किया तथा सभी उपस्थित ट्रस्टियों ने हर्ष ध्वनि से समर्थन किया जिसके बाद श्री लालचंद धूपड चुनाव अधिकारी ने विधिवत निर्वंचित होने की घोषणा की ।
निवृतमान एवं नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भवन के ट्रस्टी श्री हनुमान प्रसाद डांवर ,गोपाल दास तोषावड,राधेश्याम मोसुण, भंवरलाल कांटा ,रामचंद्र जोड़ा विनोद लावट, संजय कुमार बुटण, अमित मांडण, घनश्याम जोड़ा, सत्यनारायण मांडण श्री गोपाल भुण ने उपस्थित रहकर विचार प्रकट किए।
नयी कार्यकारणी के गठन हेतु श्री लालचंद धूपड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
श्री चंपाराम डांवर संस्थापक ट्रस्टी ने श्री गणेशलाल सहदेवड़ा को अध्यक्ष श्री लीलाधर बुटण को सचिव एवं श्री मांगीलाल कुकरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन श्री शिवकुमार मांडण एवं बृजमोहन कड़ेल ने किया तथा सभी उपस्थित ट्रस्टियों ने हर्ष ध्वनि से समर्थन किया जिसके बाद श्री लालचंद धूपड चुनाव अधिकारी ने विधिवत निर्वंचित होने की घोषणा की ।
निवृतमान एवं नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भवन के ट्रस्टी श्री हनुमान प्रसाद डांवर ,गोपाल दास तोषावड,राधेश्याम मोसुण, भंवरलाल कांटा ,रामचंद्र जोड़ा विनोद लावट, संजय कुमार बुटण, अमित मांडण, घनश्याम जोड़ा, सत्यनारायण मांडण श्री गोपाल भुण ने उपस्थित रहकर विचार प्रकट किए।दिनांक 28.12.2025 को श्री मैढ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट भवन रानी बाजार बीकानेर की बैठक का आयोजन में क्षत्रिय सरकार भवन के सभागार में हुआ बैठक की अध्यक्षता श्री बद्री नारायण डांवर ने की बैठक के प्रारंभ में श्री चंपाराम डांवर ने नई कार्यकारिणी गठन करने का प्रस्ताव रखा इसमें पूर्व सर्वसम्मति से निवृतमान अध्यक्ष श्री बद्री नारायण डांवर एवं श्री लीलाधर बुटण कोषाध्यक्ष को उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सहाराना करते हुए सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया ।
नयी कार्यकारणी के गठन हेतु श्री लालचंद धूपड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
श्री चंपाराम डांवर संस्थापक ट्रस्टी ने श्री गणेशलाल सहदेवड़ा को अध्यक्ष श्री लीलाधर बुटण को सचिव एवं श्री मांगीलाल कुकरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन श्री शिवकुमार मांडण एवं बृजमोहन कड़ेल ने किया तथा सभी उपस्थित ट्रस्टियों ने हर्ष ध्वनि से समर्थन किया जिसके बाद श्री लालचंद धूपड चुनाव अधिकारी ने विधिवत निर्वंचित होने की घोषणा की ।
निवृतमान एवं नयी कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भवन के ट्रस्टी श्री हनुमान प्रसाद डांवर ,गोपाल दास तोषावड,राधेश्याम मोसुण, भंवरलाल कांटा ,रामचंद्र जोड़ा विनोद लावट, संजय कुमार बुटण, अमित मांडण, घनश्याम जोड़ा, सत्यनारायण मांडण श्री गोपाल भुण ने उपस्थित रहकर विचार प्रकट किए।