{"vars":{"id": "125777:4967"}}

मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब के गौरव जागा का स्कूल नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में चयन

 

  
बीकानेर के गौरव जागा का सिलेक्शन अंडर 17 फुटबॉल बॉयज नेशनल प्रतियोगिता में सिलेक्शन हुआ। 
क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि गौरव जागा हाल में  राजकीय जोधपुर फुटबॉल अकादमी जोधपुर में सिलेक्शन हुआ वहां से खेलते हुए गौरव जागा का पानीपत हरियाणा में आयोजित होने वाली फुटबॉल अंडर 17 प्रतियोगिता में सिलेक्शन हुआ ।

क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि इस से पहले भी क्लब से कई बॉयज और गर्ल्स का  राज्य ओर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर क्लब का मान बढ़ा चुके है । इस अवसर पर क्लब से जुड़े शिवाजी आहूजा,  बुंदेला सिंह, श्याम चुरा, त्रिभुवन ओझा, महावीर शर्मा, अशोक छंगाणी, रामजी सोनी, प्रेम जी पुरोहित (LIC), शिव कुमार व्यास, विनोद जागा, देवेंद्र पुरोहित, आशीष किराडू, अभिषेक, अनिल, दिनेश, राधे ओझा, प्रद्युमन ओझा, आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।  मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि क्लब जल्दी ही महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन जल्दी ही करने वाली है ।  
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक एन डी रंगा एवं जे पी तलानिया  ने शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि क्लब 35 वर्षों से अधिक फुटबॉल और खिलाड़ियों के लिए कुछ करती रही है इसी का परिणाम अब देखने को मिल रहा है।