{"vars":{"id": "125777:4967"}}

घूमर महोत्सव 19 को, 16 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, सात दिवसीय प्रशिक्षण जारी

 

बीकानेर, 11 नवम्बर। घूमर महोत्सव के प्रतिभागियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम महारानी स्कूल सभागार में सोमवार को प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षिका मानसी सिंह द्वारा ग्रुप और एकल प्रतिभागियों को घूमर से जुड़ी विभिन्न बारीकियां सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षण 17 नवम्बर तक नियमित रूप से चलेगा। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ट्रैक भी सोमवार को लॉन्च हुआ। इस पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अठारह मिनट के इस ट्रैक पर सभी प्रतिभागी एक साथ घूमर नृत्य करेंगी। इनमें से सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगनाओं को 7 से लेकर 51 हजार रुपए तक की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। 

*डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा आयोजन*
राठौड़ ने बताया कि इस लोकनृत्य की पहुंच युवा पीढ़ी तक हो सके, इसके मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा सभी संभाग मुख्यालयों पर घूमर महोत्सव का आयोजन 19 नवंबर को एक साथ करवाया जा रहा है। बीकानेर का आयोजन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सायं 6 बजे से होगा। इससे जुड़ी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

*16 नवंबर तक किया जा सकेगा आवेदन*
घूमर महोत्सव के पंजीकरण प्रभारी तथा पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक महेश व्यास ने बताया कि महोत्सव के लिए 16 नवंबर तक ही आवेदन किया जा सकेगा। राज्य सरकार द्वारा आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इसके तहत इच्छुक महिला प्रतिभागी https://ghoomar.rajasthan.gov.in/Website/index.html के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। घूमर महोत्सव के लिए सहायक निदेशक व्यास और सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत ने मंगलवार को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में संपर्क करते हुए पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह क्रम बुधवार को भी जारी रहेगा।