{"vars":{"id": "125777:4967"}}

आर्मी एरिया में सैन्य अधिकारी के घर से लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर:-शहर में बेख़ौफ़ चोरो ने सैन्य अधिकारी के घर को बनाया निशाना, लाखो का माल किया पार।पत्नी ने करवाई रिपोर्ट दर्ज,कैप्टन अंकित लठवाल की पत्नी अदिति ढ़ाका ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट मैं बताया गया है कि वह अपने पति कैप्टन अंकित लठवाल के साथ 16 अप्रेल को नासिक गए थे। इस दौरान लांस नायक बलजिंदर सिह घर की देखभाल करते थे। बलजिंदर सिह ने 11 मई को क्वार्टर संभाला तो सही सलामत था।


17 मई को बलजिंदर ने विडियो कॉल करके बताया कि क्वार्टर में चोरी हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात चोर 40 ग्राम सोने के कडे, 24.65 ग्राम सोने का ब्रेस्लेट, 15.92 ग्राम सोने की चैन, 4.5 ग्राम सोने के लौकेट, 33.29 ग्राम सोने की नैकलेस, 2 जोडी कानो के टॉप्स, अंगुठी सहित अन्य जेवरात चोरी हो गए। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की