{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो की ऐतिहासिक सफलता पर कृतज्ञता कार्यक्रम

 

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो की ऐतिहासिक सफलता पर मंडल अध्यक्ष श्री जुगल राठी के नेतृत्व में सहयोगी सदस्यों एवं सहभागियों के प्रति आभार प्रकट करने हेतु एक कृतज्ञता कार्यक्रम का आयोजन व्यास कॉलोनी स्थित स्पेड के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमंत शर्मा रहे। इस अवसर पर उनका पारंपरिक साफा, उपरणा एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हेमंत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि
“बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो जैसे आयोजनों से न केवल स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि शहर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होती है। यह आयोजन उत्कृष्ट टीम वर्क और सुनियोजित प्रयासों का परिणाम है।” उन्होंने व्यापार मंडल को कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़ने की बात कही । 

मंडल अध्यक्ष श्री जुगल राठी ने बीकानेर के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ट्रेड फेयर एक्सपो की सफलता सामूहिक प्रयास, सहयोग और विश्वास का प्रतिफल है। प्रशासन, सहयोगी संस्थाओं, व्यापारियों, मीडिया और ट्रेड एक्सपो टीम के हर सदस्य का योगदान सराहनीय रहा है । विशेष रूप से युवा साथी दर्शन जैन का कार्य सरहानीय रहा ,जिसने पूरी निष्ठा से इस पूरे आयोजन को शानदार स्वरूप दिया, अच्छे मैनेजमेंट व सुचारू प्रबंधन के द्वारा ट्रेड एक्सपो को सफलता के शिखर तक पहुंचाया । दर्शन जैन के उत्कृष्ट कार्य के लिये बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा उसे "यूथ बिज़नेस आइकॉन" की उपाधि से नवाजा गया व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । एक्सपो में प्रतिदिन सफलता पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने के लिये लोकराग फाउंडेशन के आनंद आचार्य, विनय थानवी, योगेश खत्री, निखिल स्वामी, नरेश मारू का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया। 
साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल के के सुंथार,  नगर निगम आयुक्त यशपाल आहूजा व जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया व आभार प्रकट किया गया । 

मंडल सचिव श्री संजय जैन सांड ने कहा कि “इस ऐतिहासिक आयोजन ने बीकानेर के व्यापार और उद्योग को नई दिशा दी है। बीकानेर के उत्पाद को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिये व्यापार मंडल द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।”

ट्रेड एक्सपो की सफलता में विशेष योगदान देने वाले में बीकाजी ग्रुप, लोटस डेयरी, स्टेटबैंक ऑफ इंडिया, रॉयल मूंगफली ऑयल, टी एन ज्वेलर्स, जयचन्द लाल जी डागा ग्रुप, सकरनी ग्रुप, येलो टाइगर लांगी मिर्च ग्रुप, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल, ज्योति सुखानी, भोज, सांगरी सभी को सम्मानित किया गया व आभार प्रकट किया गया ।  
 
ट्रेड एक्सपो के आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले पवन राजपुरोहित, मनोज बजाज, नितेश गोयल व रवि पुरोहित, परविन्द्र राठौड़, वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रेम रतन जोशी, साजिद सुलेमानी, शंकर लाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शान्ति लाल कोचर, दामोदर मोहश्वरी, शिव सिंह शेखावत, जनक प्रसाद हर्ष, बजरंग लाल सेवग, मनोज सोलंकी, किसन लोहिया, नरेन्द्र खत्री,विनोद भोजक,संदीप बुडानिया, हरि ओम पुरोहित, सुशील यादव, तोला राम चांडक, अनिल चांडक, जैन वाटर, कुलदीप रंगा, राजू मेहरा, श्वेता प्रजापत सहित अनेक सहयोगियों को सम्मानित किया गया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर आशुतोष मोदी, भागीरथ जाखड़, रामरतन जी धारणिया, प्रवीण शर्मा, सुभाष मित्तल, राजेश गोयल,हर्ष कंसल, प्रशांत कंसल, रिद्धकरण सेठिया, प्रकाश सोनावत, जयचन्द लाल सेठिया, राजू मूलचंदानी, अनिल सोनी, महेश कोठारी, इमरान राठौड़, पवन पेड़ीवाल, जयनारायण डागा, मोहित पुगलिया, विजय तातेड़, जितेंद्र कोचर, डॉम-टेंट के लिये विकास पंचारिया, कैमरामैन जेठमल व सोहैल भाटी सहित व्यापार उद्योग मंडल के अनेक प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन ज्योति रंगा एवं  रविन्द्र शर्मा द्वारा किया गया, इन्हें व्यापार मंडल द्वारा ट्रेड एक्सपो कार्यक्रम संयोजन के लिये सम्मानित किया गया ।