{"vars":{"id": "125777:4967"}}

कल आयोजित होगा अग्रवाल समाज का होली स्नेह मिलन समारोह

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में कल होगा अग्रवाल समाज के होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन


आयोजन से जुड़े पवन सिंघानिया ने बताया कल 23 मार्च रविवार को बीकानेर के अग्रवाल समाज का भव्य होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होने जा रहा है।जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

इस आयोजन में बीकानेर अग्रवाल समाज के लगभग 6 - 7 हजार पुरूष, महिला, युवा एवं बच्चे शामिल होंगे। बीकानेर अग्रवाल समाज इस आयोजन में दिल्ली की टीम बंटी तिलक धारी द्वारा भव्य खाटू श्याम लीला, शिव पार्वती विवाह, पुष्प होली, सुदामा मिलन आदि कईं प्रकार की झांकिया रखी गई है।


आयोजन श्री अग्रवाल पंचायती भवन, गंगाशहर रोड़ में सायं 7 बजे प्रारंभ होगा संगीतमय कार्यक्रम के बाद खाने का आयोजन होगा।