स्वर्णनगरी कब तक प्यास से तड़फेगी जन आंदोलन को मजबूर कर रहा है संबंधित प्रशासन
Aug 26, 2025, 20:23 IST
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)स्वर्णनगरी में आम जन जिधर देखो उधर से एक ही आवाज पानी कब आएगा? किंतु संबंधित प्रशासन की कानो में जू तक नहीं रेंग पा रही आखिर जनता कब तक प्यास से तड़फेगी ?
शहर में पानी भी विगत दिनों इंदिरा कॉलोनी निवासियों गटर युक्त दुर्गंध पेय पानी प्रवाहित कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो और क्या हो रहा है कब तक जनता सब्र करेगी ?विगत दिनों इंदिरा कॉलोनी वाशियो द्वारा जन आंदोलन इसका गवाह है भीड़ का सब्र का बांध टूटा और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार हो गया fir भी दर्ज हुई और खेद के साथ मामला निपट गया पुन द्वेष भाव से fir दर्ज होना किस मानसिकता का परिचायक है आखिर अधिकारी वर्ग आम जनता की सुनवाई क्यों नहीं कर रहे है यह शहर शांत प्रिय है किंतु पीने को पानी भी लंबे समय तक नहीं मिलेगा आम जनता किसके द्वार पर जाएगी? इस समस्या समाधान तो निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का है जो इस ज्वलंत समस्या का समाधान करे नहीं तो बेशक रूप से रोम जल रहा था नीरू बंशी बजा रहा था लिखना अतिशयोक्ति नहीं होगी
शहर में पानी भी विगत दिनों इंदिरा कॉलोनी निवासियों गटर युक्त दुर्गंध पेय पानी प्रवाहित कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो और क्या हो रहा है कब तक जनता सब्र करेगी ?विगत दिनों इंदिरा कॉलोनी वाशियो द्वारा जन आंदोलन इसका गवाह है भीड़ का सब्र का बांध टूटा और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार हो गया fir भी दर्ज हुई और खेद के साथ मामला निपट गया पुन द्वेष भाव से fir दर्ज होना किस मानसिकता का परिचायक है आखिर अधिकारी वर्ग आम जनता की सुनवाई क्यों नहीं कर रहे है यह शहर शांत प्रिय है किंतु पीने को पानी भी लंबे समय तक नहीं मिलेगा आम जनता किसके द्वार पर जाएगी? इस समस्या समाधान तो निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का है जो इस ज्वलंत समस्या का समाधान करे नहीं तो बेशक रूप से रोम जल रहा था नीरू बंशी बजा रहा था लिखना अतिशयोक्ति नहीं होगी