इस थाना क्षेत्र में डीएसटी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 34 किलो से अधिक डोडा-पोस्त बरामद
Nov 12, 2025, 09:42 IST
बज्जू थाना क्षेत्र में डीएसटी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बज्जू–बांगड़सर रोड पर एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी पकड़ी। तलाशी के दौरान वाहन से 34 किलो 300 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया।
कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मौके से एक चालू मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
- डीएसटी टीम: एएसआई रामकरण सिंह, महावीर (HC), कानदान (HC), करनपाल (HC), राजेन्द्र (FC)
- बज्जू थाना पुलिस: थानाधिकारी प्रेम सिंह व उनकी टीम
पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी सफलता माना जा रहा है।