{"vars":{"id": "125777:4967"}}

जिला अस्पताल में नए प्रसव कक्ष का लोकार्पण

 
बीकानेर, 10 दिसंबर। लॉयंस क्लब ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए एसडीएम जिला अस्पताल में नए सुसज्जित प्रसव कक्ष (लेबर रूम) की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। क्लब द्वारा आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किए गए इस नवीन लेबर रूम का लोकार्पण बुधवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा तथा पूर्व प्रांतपाल प्रो. लॉयन सुमेर चंद जैन द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल में भामाशाहों एवं दानदाताओं द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए लॉयंस क्लब टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लॉयंस क्लब बीकानेर द्वारा प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार एवं अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष का सम्मान भी किया गया।
अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में पिछले एक वर्ष के दौरान सामान्य एवं सिजेरियन प्रसवों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते वर्तमान लेबर रूम अपर्याप्त साबित हो रहा था। वर्तमान में प्रतिमाह लगभग डेढ़ सौ प्रसव अस्पताल में करवाए जा रहे हैं। इस आवश्यकता को देखते हुए लॉयंस क्लब के दानदाताओं को नए लेबर रूम के लिए प्रेरित किया गया।
संरक्षक एमजेएफ लॉयन रामदेव राठी, पूर्व अध्यक्ष लॉयन अशोक बंसल एवं वर्तमान अध्यक्ष लॉयन राजेश मिढ्ढा सहित टीम ने पहल करते हुए पाँच लेबर टेबल क्षमता वाले इस आधुनिक कक्ष को आवश्यक उपकरण प्रदान किए। इससे अस्पताल की प्रसव क्षमता दोगुनी हो जाएगी तथा बीकानेर शहरी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की गर्भवती महिलाओं को बेहतर और त्वरित सेवाएँ मिल सकेंगी। उल्लेखनीय है कि संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध करवाने में यह जिला अस्पताल, पीबीएम अस्पताल के बाद दूसरे स्थान पर आता है।
इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री चालिया ने संस्थागत प्रसवों में बढ़ोतरी की जानकारी प्राचार्य को देते हुए आपातकालीन सिजेरियन सेवाओं को और सुदृढ़ करने हेतु अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता जताई, जिस पर प्राचार्य ने जल्द ही संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
वर्तमान में जिला अस्पताल में तीन पूर्णकालिक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सेवाएँ दे रहे हैं, जिससे प्रसूताओं को लाभ मिल रहा है और पीबीएम अस्पताल का कार्यभार भी कम हो रहा है।
कार्यक्रम में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका रंगा, डॉ. सुमन शेखावत, डॉ. गुलाब खत्री, डॉ. अमित अरोड़ा, डॉ. हरनीत, डॉ. गुफरान, सचिव लॉयन पवन चांडक, कोषाध्यक्ष लॉयन सुनील रामावत, नर्सिंग ऑफिसर सुरभि, रुपाराय, अमित वशिष्ठ, राकेश जाजू, गोपी किशन पेड़ीवाल, राजेंद्र कुमार सोनी, मधु खत्री, सुरेश खत्री, आशीष राठी, जतिन असावा, नथमल पारीक, शुभम चारण सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।