{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Indian Railways: बीकानेर-रेलवे यात्रीगण ध्यान दे! कल से इतने दिनों तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें, सफर से पहले जरूर करें चेक 

यह काम 20 जुलाई से 29 जुलाई, 2025 के बीच किया जा रहा है, जिससे दिल्ली सराय रोहिल्ला, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़, सीकर सहित कई स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
 

Trains Cancelled : अगर आप जुलाई 2025 में ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि दर्जनों ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।

यह काम 20 जुलाई से 29 जुलाई, 2025 के बीच किया जा रहा है, जिससे दिल्ली सराय रोहिल्ला, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़, सीकर सहित कई स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
 

जानकारी के अनुसार बता दे की जो रेल सेवाएं रद्द की गई है, उनमें गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा शामिल है।

 दिनांक 20 जुलाई से 27.07 तक रद्द रहेगी। 

इन ट्रनों का बदलेगा रूट  (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा जो 23 जुलाई व 27 जुलाई को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।


गाडी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा जो 24 जुलाई को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।


ये ट्रेनें रहेगी रद्द  (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 12456, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 20 जुलाई से 27 जुलाई तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह शकूरबस्ती तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा शकूर-बस्ती- दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 22471, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो 21 जुलाई से 28 जुलाई तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा 21 जुलाई से 28 जुलाई तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से संचालित होगी। यह रेलसेवा दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।