गिलास के नीचे रखकर मासूम ने फोड़ा पटाखा, हुआ जख्मी, रखे सावधानी
Oct 20, 2025, 19:50 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शहर में दीपावली के पर्व जमकर आतिशबाजी और पटाखे फोड़े कर खुशियां मनाई जा रही है, लेकिन पटाखे फोड़ते समय सावधानी नही बरतने से हादसे होने की भी खबरे आ रही है। ताज़ा मामला बीकानेर के बज्जू से है जहां पर पटाखा फोड़ते समय एक मासूम घायल हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बज्जू के माणकासर गाँव मे किशनलाल की चार साल की मासूम बेटी ने पटाखे पर गिलास रखकर फोड़ा,धमाके के साथ गिलास सीधा आकर उसके पैर पर लगा और वह बुरी तरह जख्मी हो गई पैर में घाव हो गया आननफानन में परिजन उसको बीकानेर लेकर पहुचे जहा पर डॉक्टर्स को उसके पैर में चार टांके लगाने पड़े,अब उसकी हालत ठीक ह। the bikaner news आप सब से निवेदन करता है पटाखे फोड़ते समय बच्चो के पास रहे और सावधानी रखें और खुशियों की दीपावली मनाए