जाखड़ ने उरमूल डेयरी चैयरमेन पद पर पुनः किया कार्यभार ग्रहण
बीकानेर। हाई कोर्ट के फैसले के बाद नोपाराम जाखड़ उरमूल डेयरी बीकानेर के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। आज सोमवार को उन्होंने डेयरी चैयरमेन पद पर पुनः कार्यभार ग्रहण किया। कार्य ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने संचालक मंडल सदस्यों और अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कहा कि उरमूल डेयरी के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने पशुपालकों के उन्नयन उनके लाभार्थ किए जाने वाले कार्यों और उरमूल डेयरी के स्टाफ के लिए भी लगातार काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उरमूल डेयरी के सभी उत्पादों की गुणवत्ता लगातार बनाए रखनी होगी और इसी गुणवत्ता के आधार पर डेयरी के व्यवसाय को और ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। नोपाराम जाखड़ ने कहा कि डेयरी से जुड़े समस्त पशुपालकों और विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करना होगा।
इस अवसर पर प्रबन्धक संचालक बी.एल. बिश्नोई ने बुके भेंट कर जाखड़ की अगवानी की। वहां मौजूद अन्य सभी लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए माल्यापर्ण कर स्वागत किया । इस अवसर पर उरमूल डेयरी के संचालक मण्डल सदस्य राजेश गोदारा, उर्जाराम, प्रबन्धक संचालक बाबूलाल बिश्नोई, संयत्र प्रभारी ओमप्रकाश भाम्भू, आर.एस सेंगर, मोहनसिंह चौधरी, हरीश कुमार शर्मा, ऋषभ चौधरी, विजेन्द्र सिंह, लीलाधर चौधरी, अनिल स्वामी व कार्यालय कर्मचारियों सहित पशुपालक, किसान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।