{"vars":{"id": "125777:4967"}}

19th राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन रही बीकानेर की काव्या गहलोत 

 

 जयपुर में आयोजित अबेकस राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025 मे 8 मिनट में 200 सवालों का हल देकर काव्या गहलोत पुत्री पारस गहलोत कक्षा - III आधारशिला इन्वेंटिव इंग्लिश स्कूल की छात्रा ने डी-1 कैटेगरी में चैंपियन रही । काव्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय यूसीमास मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर के संस्थापक की कड़ी मेहनत और माता-पिता के सहयोग को दिया और अपनी इस मेहनत के साथ साथ यूसीमास बीकानेर का नाम रोशन करके बच्चों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगा दी है ।

कल तक जिसके सपने थे और हौंसले उसके बुलंद थे और आज उसी मेहनत ओर लगन के कारण काव्या गहलोत चैंपियन हैं ।